सैन फ्रांसिस्को। दुनिया के सबसे अरबपतियों में शुमार टेक व्यापारी एलन मस्क (elon musk) ने हाल ही में अपना एक बड़ा राज खोला है। एलन मस्क के इस राज को जानकर हर कोई हैरान है। वहीं अपना फोन नियमित रूप से नष्ट कर देते हैं।
जी हाँ, एलन मस्क अपने स्मार्टफोन को नियमित रूप से बदलते रहते हैं, साथ ही कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक सुरक्षा कारणों से वह अपने पुराने फोन को नष्ट कर देते हैं। इसके बाद नया स्मार्टफोन ले लेते हैं।
बिजनेस इनसाइडर द्वारा 14 अक्टूबर के दस्तावेजों के हवाले से जारी रिपोर्ट में बताया गया है, “सुरक्षा कारणों को देखते हुए मस्क अपने सेलुलर डिवाइस को नियमित रूप से बदलते रहते हैं, और पुराने फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया जाता है या फिर उसे सुरक्षित रख दिया जाता है।”
आईएएनएस की खबर के अनुसार, यह दस्तावेज ब्रिटिश डाइवर वनोर्न अनस्वर्थ द्वारा मस्क के खिलाफ किए गए मुकदमे का अंश है। बताते चले बीते साल टेस्ला के सीईओ द्वारा ट्विटर पर वनोर्न को ‘पेडो गाय’ कहे जाने के बाद उन्होंने उनपर मानहानि का केस किया था। हालांकि, बाद में मस्क ने माफी मांगते हुए ट्वीट को डिलीट कर दिया था।