मॉस्को। स्पेन के नेशनल हाई कोर्ट ने बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला एक बार फिर खोल दिया है।
चैरिटी फाउंडेशन के पूर्व कर्मचारी फेडरिको रेट्टोरी ने जून में मैसी, उनके पिता, भाई और अन्य सदस्यों के खिलाफ मनी लांड्रिंग, धोखाधड़ी और फाउंडेशन से जुड़े अन्य वित्तीय आरोपों को लेकर मामला दर्ज कराया था। रेट्टोरी ने आरोप लगाए थे कि चैरिटी को मिले अनुदान का धन फाउंडेशन के लिए लगाने के वजाए मैसी के परिवार के पास गया था।
गौरतलब है कि गत सितंबर महीने में अदालत ने सबूतों के अभाव में मैसी के खिलाफ मामले को बंद कर दिया था। लेकिन नेशनल हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति मारिया टार्डन ने रेट्टोरी की अपील स्वीकारते हुए मैसी के खिलाफ मामले को दोबारा खोलने के आदेश दिए।
गत सोमवार को मैसी को फ्रांस की फुटबॉल मैगजीन द्वारा रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी ओर अवार्ड (गोल्डन बॉल) दिया गया था। लेकिन अब उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला फिर से खुल गया है।