अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले का किशनगढ़ हवाई पर भारतीय विमान पतन प्राधिकरण का विशेष विमान गगन बेस्ड लोकेलाइजर पर्फाेर्मेंस विद वर्टिकल गाइडेंस (एलवीपी) तकनीक के साथ सफल लैडिंग ट्रायल के लिए उतरा।
यह तकनीक भारत के किसी भी हवाई अड्डे पर मौजूद नहीं है और आज पहली बार देश में किशनगढ़ हवाई अड्डे पर इसकी सफल लैडिंग हुई। जब यह प्राधिकरण के अधिकारियों को लेकर किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरा। ब्रावो 350 सुपर किंग विमान इस नई तकनीक का गवाह बना जिसके जरिए आठ सदस्यीय दल किशनगढ़ पहुंचा जहां हवाई अड्डा निदेशक बीएल मीणा ने सबकी अगवानी की।
उल्लेखनीय है कि अब तक ग्राउंड लैंडिंग सिस्टम पर आधारित लैंडिंग की जाती रही है लेकिन अब एलवीपी तकनीक से लैंडिंग संभव हो सकेगी। इस तकनीक में हवाई अड्डे पर उतरने वाले विमानों को मैदानी उपकरणों की आवश्यकता नहीं होगी और सेटेलाइट के जरिए खराब मौसम में भी सुचारू विमान लैंडिंग संभव हो सकेगी।