भागलपुर | बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुल 71 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां बताया कि इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों में फरार चल रहे 71 अपराधियों को दबोचा गया है। इनमें छह से अधिक शराब पीने वाले लोग भी शामिल है।
भारती ने बताया कि इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 42 गैर जमानती एवं नौ जमानती वारंटियों का तामिला कराया गया है जबकि कुर्की के दो मामले निष्पादित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से चल रहे 653 वाहनों की जांच पडताल की गई और इस दौरान बिना कागजात वाले 43 वाहनों से जुर्माने के रूप में कुल 12100 रुपये की वसूली की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षो को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों और अवैध शराब का धंधा करने वलों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।