नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रसिद्ध गायिका और स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर को जोड़ा और उन्हें श्रोताओं से रु-ब-रु कराया।
मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लता मंगेशकर को विशेष अतिथि के तौर पर शामिल किया। उन्होंने लता मंगेशकर के साथ अपनी बातचीत की एक रिकार्डिंग भी सुनवाई। इसमें प्रधानमंत्री 28 सितंबर को उनको उनके 90 वें जन्म दिन की बधाई दे रहे हैं। दोनों दिग्गजों की यह बातचीत कुशलक्षेम और परिजनों की कुशलता के संबंध में थी।
प्रधानमंत्री इससे पहले जनवरी 2015 में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल का चुके हैं।