अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर विशेष धार्मिक स्नान हुआ।
पवित्र पुष्कर सरोवर पर आज तेज सर्दी के बावजूद अलसुबह ब्रह्म मुहूर्त में तीर्थ पुरोहितों सहित अन्य श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर इस धार्मिक स्नान का आगाज किया। पंद्रह दिन पहले निपटे कार्तिक माह स्नान तथा वर्ष 2020 की समाप्ति से पहले आज सोमवती अमावस्या के धार्मिक स्नान के चलते सरोवर के प्रमुख गउ घाट एवं ब्रह्म घाट के कुंडों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया।
सोमवती अमावस्या के मौके पर पुष्कर सरोवर में स्नान कर दान पुण्य का विशेष महत्व है। इस मौके पर श्रद्धालु अपने पितरों का तर्पण भी कर परिवार में सुख समृद्धि एवं कुशलता की कामना करते हैं। आज के धार्मिक स्नान को देखते हुए पुष्कर का उपखंड व पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरती और पवित्र सरोवर के घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन पालना के निर्देश देते रहे। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर सोशलडिस्टेसिंग के साथ ब्रह्मा जी के दर्शन का लाभ भी उठाया।
इधर, अजमेर की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने आज सोमवती अमावस्या के मौके पर स्थानीय जिला परिषद परिसर में जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन कराकर पुण्य कमाया। यहां गौरतलब है कि जिला प्रमुख पदभार ग्रहण करने के बाद ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि वे अपने मासिक वेतन को गरीब और जरुरतमंदों पर खर्च करेंगी।