Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमेरिका में खेलेगी स्पेशल भारतीय महिला फुटबाल टीम
होम Delhi अमेरिका में खेलेगी स्पेशल भारतीय महिला फुटबाल टीम

अमेरिका में खेलेगी स्पेशल भारतीय महिला फुटबाल टीम

0
अमेरिका में खेलेगी स्पेशल भारतीय महिला फुटबाल टीम
Special Indian women soccer team to play in US
Special Indian women soccer team to play in USSpecial Indian women soccer team to play in US
Special Indian women soccer team to play in US

नयी दिल्ली । अमेरिका के शिकागो में 17 से 20 जुलाई तक होने वाले स्पेशल ओलंपिक यूनीफाइड फुटबाल कप में भारत की स्पेशल महिला फुटबाल टीम हिस्सा लेगी।

यूनीफाइड कप का आयोजन स्पेशल ओलंपिक की 50वीं वर्षगांठ के लिये पांच दिवसीय समारोह के दौरान किया जा रहा है। भारत की 11 खिलाड़ियों और तीन सपोर्ट स्टाफ की टीम इन खेलों में उतरेगी। टीम में बौद्धिक अक्षमता की छह खिलाड़ी और मुख्य धारा की पांच खिलाड़ी शामिल हैं।

स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन के साथ बुधवार को इन खिलाड़ियों के लिये एक विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन ने खिलाड़ियों को किट और स्मृति चिन्ह प्रदान किये हैं। इस अवसर पर स्टार महिला मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम, हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन के उपाध्यक्ष एवं कंट्री हैड अजय खन्ना और स्पेशल ओलंपिक भारत के संस्थापक एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डेनजिल किलोर मौजूद थे।

ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम ने इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुये कहा,“ आप सभी बहुत खास हैं और आप देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। देश के लिये पदक जीतने पर आपको नयी पहचान मिलेगी जैसे मुझे देश के लिये ओलंपिक पदक जीतने पर मिली थी। आप सभी में एक विशेष बात है तभी आप इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं।”

इस टीम के लिये स्पेशल ओलंपिक भारत के राष्ट्रीय खेल निदेशक विक्टर आर वाज़ के मार्गदर्शन में पिछले मार्च से लेकर अब तक हर महीने कैंप आयोजित किये गये। दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल और राजस्थान से खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है-शीतू शंबू, पूजा, तृप्ति शेलार, शिवानी कुमारी, शालू रवींद्रन, रमनदीप कौर(सभी स्पेशल एथलीट), लिंडा कालाडो, वनिष्का राणा, तन्वी सिंह, भारती बिष्ट, सिंथिया लोबो(सभी सामान्य)।
सांमथा डी कोस्टा(प्रमुख कोच), मोनाली कोरगावकर(कोच), विक्टर वाज(दल प्रमुख)।