Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Special on the 46th birthday of film actress and former Miss World Aishwarya Rai - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के 46वें जन्मदिन पर विशेष

फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के 46वें जन्मदिन पर विशेष

0
फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के 46वें जन्मदिन पर विशेष
Special on the 46th birthday of film actress and former Miss World Aishwarya Rai
Special on the 46th birthday of film actress and former Miss World Aishwarya Rai
Special on the 46th birthday of film actress and former Miss World Aishwarya Rai

ऐश्‍वर्या राय की खूबसूरती और अभिनय के आज भी लाखों दीवाने हैं

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्‍चन आज अपना 46वां जन्म दिवस मना रही हैं। 1 नवंबर, 1973 को मेंगलुरू में जन्मी ऐश्वर्या के आज उनकी खूबसूरती और अभिनय के दुनिया में लाखों लोग दीवाने हैं। शायद इसीलिए उन्‍होंने हाल ही में फिल्‍म जज्बा से लंबे समय बाद पर्दे पर कमबैक कर दिया है। तमिल फिल्‍म से फिल्‍मी पर्दे पर कदम रखने वाली ऐश्‍वर्या आज बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, लेकिन बचपन में काफी सहम कर जीती थीं।

ऐश्‍वर्या अफेयर्स के मामलों को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। हालांकि आज वह बॉलीवुड में बच्‍चन परिवार की बहू बन चुकी हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐश्वर्या राय की बचपन की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जो कि इस प्रकार- ऐश्वर्या राय ने पिता कृष्णराज एक मरीन बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है। वर्ष 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था। ऐश्वर्या बचपन से ही बेहद खूबसूरत थी। ऐश्वर्या में अभिनय करने का शौक बचपन से ही था।

शायद इसी के चलते जब वह स्कूल में थी तब कार्यक्रमों में भाग लेती थी, 13-14 साल की उम्र के बाद से वह इनसे दूर रहने लगी थी । उन्हें लगता था कि कार्यक्रम के बाद लड़के उनकी झलक के लिए स्कूल के गेट पर खड़े हो जाएंगे। ऐश्वर्या राय बचपन में पहले अभिनेत्री नहीं बल्कि डॉक्टर बनाना चाहती थी। मेरिट के आधार पर उनका चयन लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में हुआ था, लेकिन बाद में वह मॉडलिंग की दुनिया का रुख कर गई।

तमिल फिल्म से हुई थी शुरुआत

ऐश्वर्या की मां वृंदा को कहानियां लिखने का शौक है। उन्होंने ही अपनी लिखी कहानी पर फिल्म निर्माण के लिए ऐश्वर्या को प्रेरित किया। ऐश्वर्या की पहली फिल्म तमिल की इरुवर थी। फिर बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी। इसके बाद वह बॉलीवुड में छा गईं। 1999 में सलमान और ऐश्वर्या के अफेयर की खबरें सुर्खियां बनीं। इसके बाद सलमान से ब्रेकअप होने के बाद उनका नाम विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ा। हालांकि बाद ऐश और विवेक ओबेराय का भी बेक्रअप हो गया था।

ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘ताल’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘धूम 2’, ‘देवदास’, ‘रोबोट’ और ‘गुरु’ जैसी कई फिल्मों में जबर्दस्त रोल किया। गुरु में उनके साथ अभिषेक बच्चन थे। इस दौरान अफेयर के दौरान साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की। ऐश्वर्या राय आज अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू के रूप में एक बेहतर भूमिका निभा रही हैं। ऐश्वर्या को 2011 में बेटी के रूप में आराध्या बच्चन हुई थीं। आज भी ऐश्वर्या राय फिल्मों में सक्रिय हैं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार