जयपुर। निर्माता और निर्देशक रूप में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सलीम खान के तीसरे नंबर के पुत्र और सलमान खान, अरबाज खान के छोटे भाई सोहेल खान को फिल्मी पर्दे पर कलाकार के ताैर पर दर्शकों ने ज्यादा नहीं सराहा, लेकिन सोहेल खान की निर्देशित की गई कुछ फिल्में जरूर सुपरहिट रहीं हैं। बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशकों ने सोहेल खान की बजाय उनके बड़े भाई सलमान खान पर अधिक विश्वास जताया। फिल्म इंडस्ट्रीज के सलमान खान बड़े कलाकार हैं लेकिन सोहेल खान उतने कामयाब एक्टर नहीं बन पाए।
हालांकि फिल्म निर्देशक, प्रोड्यूसर और एक्टर सोहेल कई फिल्मों में सलमान के साथ भी नजर आ चुके हैं। आज सोहेल खान का जन्मदिन है । 20 दिसंबर 1972 को मुंबई में जन्मे सोहेल खान आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोहेल खान का पूरा परिवार फिल्मी माहौल में रहा है । उनके पिता सलीम खान जाने-माने स्टोरी लेखक रहे हैं। आइए जानते हैं सोहेल खान का फिल्मी सफर कैसा रहा।
फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक 1997 में ‘औजार’ से की थी
सोहेल खान ने अपना फिल्मी करियर 1997 में डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया था। उन्होंने पहली फिल्म संजय कपूर, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी स्टारर ‘औजार’ डायरेक्ट की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद उन्होंने भाई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (1998) डायरेक्ट की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद सोहेल खान को फिल्म इंडस्ट्रीज में पहचान मिली थी। फिल्म ‘रेडी’ में सोहेल के करियर की अब तक की सबसे सफल फिल्म में शुमार की जाती है।
सलमान खान और असिन की जोड़ी वाली इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। साल 2014 में आई ‘जय हो’ ने भी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। उसके बाद उनकी डायरेक्ट की फिल्म फ्रीकी अली आई थी जिसमें अरबाज खान, नवजुद्दीन सिद्दिकी और एमी जैक्शन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को लोगों ने पसंद किया था।
वर्ष 2002 में फिल्मों में एक्टर के रूप में की शुरुआत
निर्माता-निर्देशक में हाथ आजमाने के बाद सोहेल खान ने फिल्मों में एक्टर के रूप में प्रवेश किया। सोहेल ने साल 2002 में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी। उन्होंने डरना मना है, लकीर, मैंने प्यार क्यों किया, हैलो ब्रदर्स, आर्यन, कृष्णा कॉटेज, सलाम ए इश्क, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, किसान, वीर, मैं और मिसेज खन्ना और समेत कई फिल्मों में अभिनय किया। एक्टर के रूप में सोहेल खान की कुछ फिल्में जरूर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, लेकिन अभिनेता के तौर पर दर्शकों ने उन्हें नहीं सराहा। सबसे बाद में सोहेल खान भाई सलमान खान के साथ फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में भी दिखाई दिए थे। पिछले कुछ समय से सोहेल खान एक्टिंग से दूर हैं।
सोहेल ने घर से भागकर की थी शादी
निर्माता-निर्देशक और एक्टर सोहेल खान की निजी जिंदगी बड़ी दिलचस्प रही है। उनकी लव लाइफ भी काफी कठिन रही। खबरों की मानें तो उनकी पत्नी सीमा के घरवाले उनकी और सीमा की शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी की थी, जिसके बाद सोहेल के घरवाले भी उनसे नाराज हो गए थे। सीमा सचदेव मुंबई फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने गई थीं और वहीं उनकी मुलाकात सोहेल से हुई।
जब सोहेल की पहली फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ वर्ष 1998 में रिलीज हुई, उसी दिन दोनों ने भागकर आर्य समाज में शादी कर ली थी। बाद में दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह भी किया था। फिलहाल सीमा व सोहेल के दो बेटे निर्वान खान और योहान खान हैं।
बॉडी बिल्डिंग के दीवाने हैं सोहेल खान
सोहेल खान अपने भाई सलमान खान की तरह ही बॉडी बिल्डिंग के दीवाने हैं। वह भी अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देते हैं। सलमान इस बात से शायद अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उनके प्यारे भाई को बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक है। इसके साथ ही सोहेल बाइक और स्पोर्ट्स के भी शौकीन हैं। वह अक्सर बाइक राइड करते हुए स्पॉट किए जाते हैं। सोहेल का खेलों के लिए जुनून भी किसी से छिपा नहीं है। चैरिटी मैच के दौरान भी अक्सर सोहेल खेल के मैदान में नजर आते रहते हैं।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार