धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिवस मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्धमठ में आज धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर केक काटा गया और दलाई लामा की लंबी आयु की कामना के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम में सांसद किशन कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा तिब्बत की निर्वासित सरकार में पीएम डॉ. लोबसांग सांग्ये कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। इनके अलावा सभा में तिब्बती सरकार के सदस्यों ने भाग लिया।
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की कशाग (मंत्रिमंडल) ने कहा कि दलाई लामा ने दुनिया में शांति, मानव मूल्यों और धार्मिक सदभाव को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किए हैं और इसके लिए हम सभी दिल की गहराई से आभारी हैं।
दलाई लामा ने धार्मिक सदभाव के प्रचार के लिए खुद को समर्पित किया है इसलिए विभिन्न धर्मों में धार्मिक नेताओं से मिले हैं। विशेष रूप से दलाई लामा ने भारत के सभी प्रमुख धर्मों के प्रमुखों के सम्मेलन की शुरुआत की है।