नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन आने वाली फिल्म कलंक में स्पेशल गाना करती नजर आएंगी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरो पर चल रही है। इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे।
पीरियड ड्रामा ‘कलंक’ में अब कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं। वह इस फिल्म के एक स्पेशल गाने में डांस करती नजर आने वाली हैं।
वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें करण जौहर आदित्य रॉय कपूर के साथ ही स्पेशल पैकेज के तौर पर कृति सेनन को रूबरू कराते हैं। कृति ने भी फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कत्थक करती नजर आईं।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि इसके लिए उत्साहित हूं, एक सुपर स्पेशल सॉन्ग और धर्मा फिल्म्स के साथ अपनी पहली फिल्म के लिए ‘कलंक’ की टीम से जुड़कर खुश हूं, करण जौहर। उल्लेखनीय है कि ‘कलंक’ का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं, यह फिल्म 19 अप्रेल 2019 को रिलीज होगी।