Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Special tariff for liquor and beer for animal shelter homes in up - उत्तर प्रदेश में पशु आश्रय गृहों के लिये शराब और बीयर पर लगेगा विशेष शुल्क - Sabguru News
होम Headlines उत्तर प्रदेश में पशु आश्रय गृहों के लिये शराब और बीयर पर लगेगा विशेष शुल्क

उत्तर प्रदेश में पशु आश्रय गृहों के लिये शराब और बीयर पर लगेगा विशेष शुल्क

0
उत्तर प्रदेश में पशु आश्रय गृहों के लिये शराब और बीयर पर लगेगा विशेष शुल्क
Special tariff for liquor and beer for animal shelter homes in up
Special tariff for liquor and beer for animal shelter homes in up
Special tariff for liquor and beer for animal shelter homes in up

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में आवारा पशुओं के आश्रय गृहों के वित्तपोषण के लिए भारत निर्मित विदेशी शराब और बीयर पर एक विशेष शुल्क लगाये जाने को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पशु आश्रय गृहों के वित्त पोषण के लिये भारत निर्मित विदेश शराब तथा बीयर पर अतिरिक्त शुक्ल लगाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी।

सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री शर्मा ने यहां बताया कि सरकार भारत निर्मित विदेशी शराब और बीयर पर विशेष शुल्क लगाकर सालाना 165 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व एकत्र करेगी। उन्होंने कहा कि बीयर और भारत निर्मित विदेश शराब की प्रति बोतल पर 0.50 से दो रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। राज्य में आवारा पशु आश्रयों के लिए विशेष शुल्क दस रुपये प्रति बोतल देना होगा। उन्होंने बताया कि सरकार पहले शराब पर दो प्रतिशत उपकर लगा रही थी, लेकिन अब इस नीति में बदलाव किया गया है।