नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्व जिले में 16 महिला कांस्टेबल की एक विशेष टीम का गठन किया है। महिला कांस्टेबलों को 8 गुलाबी रंग के दोपहिया वाहन दिए जाते हैं। यह टीम समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 से 7 बजे के बीच पेट्रोलिंग करती है।
Delhi Police has formed a special patrolling team of 16 women constables in the North-East district. The women constables are given 8 pink colored two-wheelers. The patrolling timing of this team are 11am-1pm and 5pm-7pm. pic.twitter.com/LinYeBGtC2
— ANI (@ANI) November 28, 2019
एक महिला कांस्टेबल ने कहा, “गुलाबी रंग चुनने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है ताकि वे बिना किसी हिचकिचाहट के हमसे संपर्क कर सकें। महिलाएं हमें देखकर खुश महसूस करती हैं। इसके बाद सार्वजनिक-पुलिस संपर्क बढ़ गया है। हमें मिर्च पाउडर, जासूस कैमरा दिया जाता है। काली मिर्च स्प्रे, हथियार। ”
A woman constable said, “Aim behind choosing pink color is to build confidence in women so that they can approach us without hesitation. Women feel happy seeing us. Public-police interaction has increased after this. We are given chilli powder, spy camera, pepper spray, weapon.” https://t.co/HNyt2tgtpe pic.twitter.com/C7Xxecv1Bx
— ANI (@ANI) November 28, 2019