Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन - Sabguru News
होम India मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

0
मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
Special train will run from Mumbai Central and Ahmedabad to Samastipur
Special train will run from Mumbai Central and Ahmedabad to Samastipur
Special train will run from Mumbai Central and Ahmedabad to Samastipur

हाजीपुर। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच यात्रियों की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल एवं गुजरात के अहमदाबाद से बिहार के समस्तीपुर स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष ट्रेन का परिचालन अहमदाबाद से 18, 25 अप्रैल तथा 02 मई 2021 को जबकि समस्तीपुर से 21 एवं 28 अप्रैल तथा 05 मई को किया जायेगा। इसी तरह 09049/09050 मुम्बई सेंट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 29 अप्रैल को मुम्बई सेंट्रल से समस्तीपुर तथा 17 एवं 24 अप्रैल तथा 01 मई को समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

कुमार ने बताया कि 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 18 एवं 25 अप्रैल तथा 02 मई को प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 15.25 बजे प्रस्थान कर छायापुरी, गोधरा, रतलाम, दूसरे दिन कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, तीसरे दिन छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रुकती हुई 06.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद विषेष गाड़ी 21, 28 अप्रैल तथा 05 मई तक प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी और इन्हीं स्टेशनों पर रुकती हुई 22.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

कुमार ने बताया कि 09049 मुम्बई सेंट्रल-समस्तीपुर विशेष ट्रेन 15, 22 एवं 29 अप्रैल को मुम्बई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, दूसरे दिन कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, तीसरे दिन छपरा, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रुकती हुई 06.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेंट्रल विशेष गाड़ी 17 एवं 24 अप्रैल तथा 01 मई को समस्तीपुर से 20.15 बजे प्रस्थान कर इन्हीं स्टेशनों पर रुकती हुई 18.25 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस विशेष गाडी में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।