Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Special work officer Gopal Krishna Madhav caught taking bribe - Sabguru News
होम Delhi दिल्ली चुनाव से पहले ‘आप पर लगा दाग’ भाजपा बोली, डिप्टी सीएम की जांच हो

दिल्ली चुनाव से पहले ‘आप पर लगा दाग’ भाजपा बोली, डिप्टी सीएम की जांच हो

0
दिल्ली चुनाव से पहले ‘आप पर लगा दाग’ भाजपा बोली, डिप्टी सीएम की जांच हो
Special work officer Gopal Krishna Madhav caught taking bribe
Special work officer Gopal Krishna Madhav caught taking bribe

नई दिल्ली। राजनीति को साफ स्वच्छ बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव से एक दिन पहले अपने ही जाल में फंस गई है। हुआ यूं कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ओएसडी यानी ‘विशेष कार्य अधिकारी’ गोपाल कृष्ण माधव काे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। ओएसडी के रिश्वत मामले में गिरफ्तार होने पर मनीष सिसोदिया ने तो निंदा की है लेकिन भाजपा को बैठे-बिठाए आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए मुद्दा मिल गया है। भाजपाइयों ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सिसोदिया ने गिरफ्तार ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को सख्त-से-सख्त सजा दिए जाने की वकालत की है। सिसोदिया ने कहा कि उनके पास 10-12 ओसडी हैं, लेकिन अगर कोई भी भ्रष्टाचार करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि गुरुवार देर रात सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय में तैनात गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार किया जबकि शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है।

भाजपा ने आप पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली में भाजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 4G की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला है। तिवारी ने कहा है कि इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी जांच होनी चाहिए। उधर बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी आप पर हमले किया है। मालवीय ने कहा कि डिप्टी सीएम के ऑफिस में कोई ओसडी अपने बॉस की जानकारी के बिना रिश्वत नहीं ले सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ही खत्म होगी।

सीबीआई ने ओएसडी को इस प्रकार लिया गिरफ्त में

सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वत मामले में गिरफ्तार अधिकारी का नाम सरकारी वेबसाइट पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में दर्ज है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। चुनाव से पहले ओएसडी के गिरफ्तार होना आम आदमी पार्टी के लिए भारी न पड़ जाए। भाजपा इस मामले को  चुनावी रंग देने में जुटी हुई है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार