टेक डेस्क चीनी दिग्गज कंपनी Oppo के लिए एक पूरी खबर है। कंपनी के बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन A11 के specifications लीक हो गए है। चाइना टेलीकॉम की वेबसाइट पर फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिली है। वेबसाइट के अनुसार, यह चार रियर कैमरों, 6.5 इंच डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।
वेबसाइट के मुताबिक, स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5 इंच का (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। फोन को चार रियर कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है। यहां प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
अगर इसके स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट आएगी। फोन में 4,880 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,900 रुपये) होगी।