Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Speedbreaker didi lost sleep after 2 phases of LS polls : PM Modi-दो चरण के मतदान के बाद दीदी की नींद उड़ी : प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
होम Headlines दो चरण के मतदान के बाद दीदी की नींद उड़ी : प्रधानमंत्री मोदी

दो चरण के मतदान के बाद दीदी की नींद उड़ी : प्रधानमंत्री मोदी

0
दो चरण के मतदान के बाद दीदी की नींद उड़ी : प्रधानमंत्री मोदी
Speedbreaker didi lost sleep after 2 phases of LS polls : PM Modi
Speedbreaker didi lost sleep after 2 phases of LS polls : PM Modi

बुनियादपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि शुरुआती दो चरण के मतदान के बाद ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ (ममता बनर्जी) की नींद उड़ गई है और 23 मई को लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि लोगों के पैसे लूटने और उनका विकास रोकने का परिणाम क्या होता है।

मोदी ने 17वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण के मतदान से पहले यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां के लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। शुरुआती दो चरण के मतदान ने ‘स्पीड ब्रेकर दीदी’ की नींद पर ‘ब्रेक’ लगा दिया है।

उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तेज हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की लहर में बह रहा है और देश कह रहा है कि इस राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है।

यह साफ करते हुए कि भाजपा के खिलाफ हिंसक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी, मोदी ने कहा कि बंगाल में प्रशासन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है जिसके लिए इतिहास, भविष्य और राज्य की जनता ममता बनर्जी को कभी माफ नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और असम में भाजपा के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

उन्हाेंने कहा कि बुआ-भतीजे (ममता-अभिषेक) की जोड़ी ने बंगाल की संस्कृति को बदनाम कर दिया है तथा तृणमूल कांग्रेस ‘जगाई-मधाई’ की पार्टी बन गई है। मुख्यमंत्री उन लोगों को इंसाफ दिलाने में पूरी तरह विफल रही हैं, जिन्होंने उन पर विश्वास जताया था।

मोदी ने कहा कि बंगाल सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने और वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि ममता बनर्जी ईमानदारी की प्रतिमान हैं लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वह भ्रष्टाचार और जबरन उगाही करने वाले लोगों के साथ हमेशा खड़ी होती हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 23 मई के चुनाव परिणामों में बंगाल में ‘गुंडा राज’ के खात्मे का प्रतिबिंब नजर आएगा। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि दीदी के पास गुंडों को बांटने के लिए पैसे हैं लेकिन अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने के लिए पैसे नहीं हैं।

मोदी ने एक बार फिर दोेहराया कि दीदी को देश की सेना में बिलकुल भरोसा नहीं है और कहा कि चुनाव जीतने के लिए दीदी आतंकवादियों की मदद लेने से भी पीछे नहीं हटेंगी। उन्हाेंने आरोप लगाया कि इस तृणमूल सरकार ने घुसपैठियों के साथ खड़े होने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने लोगों से मजबूत और विकसित भारत के लिए केंद्र में भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने की अपील की।

मोदी ने कहा कि 23 मई को जब केन्द्र में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी, हम भारतीय सीमाओं पर घुसपैठ रोकने के लिए अधिक कड़े कदम उठाएंगे। ममता दीदी पश्चिम बंगाल मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहती हैं। गरीबों को गरीब रखा गया है और धार्मिक जुलूस निकालना मुश्किल है। वह इस मॉडल को लागू कराना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है कि बुआ-भतीजा ने पश्चिम बंगाल की संस्कृति और यहां के लोगाें की प्रतिष्ठा कम की है। ममता दीदी ने मां-माटी-मानुष के नाम पर केवल लोगों के साथ धोखा किया है।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि जब देश के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया, दीदी इस कार्रवाई का सबूत मांगने वालों में शामिल थीं। अगर वह सबूत हासिल करना चाहती हैं तो चिट फंड घोटाले का सबूत हासिल करें। यह शर्मनाक है कि पड़ोसी देश के लोग तृणमूल के लिए प्रचार कर रहे हैं जो अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुरुलिया में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। मैं पश्चिम बंगाल के हर भाजपा कार्यकर्ता और राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इंसाफ जरूर होगा। हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।