Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल ने आदित्य ठाकरे की कार को टक्कर मारी - Sabguru News
होम Headlines तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल ने आदित्य ठाकरे की कार को टक्कर मारी

तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल ने आदित्य ठाकरे की कार को टक्कर मारी

0
तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल ने आदित्य ठाकरे की कार को टक्कर मारी

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में बुधवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे की चलती एसयूवी में टक्कर मार दी।

पुलिस ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मध्य मुंबई के दादर इलाके में शिव सेना भवन के बाहर हुई। घटना में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब आदित्य एक बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय की ओर जा रहे थे। सुरक्षा में मामूली चूक होने से मोटरसाइकिल चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और आदित्य के वाहन के दाहिने हिस्से से टकरा कर नीचे गिर गया।

बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आदित्य की सुरक्षा कवर में कटौती किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई यह घटना चिंताजनक है। घटना के बाद से आदित्य ठाकरे को लगातार फोन आ रहे और संदेश मिले, जिसके बाद उन्हें ट्वीट करना पड़ा कि दुर्घटना में सभी सुरक्षित हैं और कोई भी घायल नहीं हुआ।