Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SPG Bill has nothing to do with the safety of Gandhi family says Amit Shah - Sabguru News
होम Breaking SPG विधेयक का गांधी परिवार की सुरक्षा से कुछ लेना देना नहीं : शाह

SPG विधेयक का गांधी परिवार की सुरक्षा से कुछ लेना देना नहीं : शाह

0
SPG विधेयक का गांधी परिवार की सुरक्षा से कुछ लेना देना नहीं : शाह
SPG Bill has nothing to do with the safety of Gandhi family says Amit Shah
SPG Bill has nothing to do with the safety of Gandhi family says Amit Shah
SPG Bill has nothing to do with the safety of Gandhi family says Amit Shah

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज साफ किया कि विशेष संरक्षा ग्रुप (संशोधन) विधेयक प्रधानमंत्री की सुरक्षा को अधिक चाक चौबंद बनाने के लिए लाया गया है और इसका गांधी परिवार के सदस्यों की सुरक्षा हटाने से कुछ भी लेना देना नहीं है।

शाह ने मंगलवार को इस विधेयक पर राज्यसभा में लगभग दो घंटे की चर्चा के बाद अपने जवाब में कहा कि गांधी परिवार सहित देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्र तथा राज्य सरकारों की है और वे इससे पीछे नहीं हटेगी।

उनके जवाब के बाद राज्यसभा ने इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया जिससे इस पर संसद की मुहर लग गयी। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने गृह मंत्री के जवाब के बाद कहा कि उनकी पार्टी इससे संतुष्ट नहीं है और सदन से वाकआउट कर रही है। गृह मंत्री के जवाब से असंतुष्ट वामदलों के सदस्यों ने भी वाकआउट किया।

शाह ने कहा कि वह इस सदन में मीडिया, सदन के सदस्यों और जनता में फैले इस भ्रम को दूर करना चाहते हैं कि यह विधेयक गांधी परिवार को ध्यान में रखकर नहीं लाया गया। गांधी परिवार के तीन सदस्यों से एसपीजी सुरक्षा हटाने का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है।

विधेयक लाने से पहले ही गांधी परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की समीक्षा की गई थी और समीक्षा में सामने आये खतरे के आधार पर ही उनकी एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि गांधी परिवार के सदस्यों की सुरक्षा हटायी नहीं गयी है बल्कि उसे बदला गया है। इन तीनों एसपीजी के बाद सबसे सर्वोच्च स्तर की जैड प्लस सुरक्षा 24 घंटे एएसएल और एंबुलेंस के साथ दी गयी है। जब शाह चर्चा का जवाब दे रहे थे उस समय उनकी पत्नी तथा बहन और कुछ अन्य परिजन सांसदों के परिजनों की दीर्धा में बैठी थी।

उन्होंने कहा कि एसपीजी विधेयक में यह पांचवां संशोधन है और इससे पहले के चारों संशोधन केवल एक परिवार को ध्यान में रखकर किये गये थे जबकि पांचवां संशोधन किसी परिवार के लिए नहीं किया गया है बल्कि ‘हैड ऑफ स्टेट’ होने के नाते प्रधानमंत्री को ध्यान में रखकर किया गया है।

एसपीजी केवल प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं करती है बल्कि उनके कार्यालय, निवास स्थान, उनकी संचार प्रणाली, पत्राचार और अन्य पहलुओं की भी सुरक्षा करती है। विधेयक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर फोकस किया गया है जिससे वह किसी भी तरीके से कमजोर नहीं रहे। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को इस विधेयक से कोई नुकसान नहीं हुआ है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है क्योंकि पद छोड़ने के पांच वर्ष बाद उनसे एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली जायेगी।

शाह ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी की एसपीजी सुरक्षा हटायी गई है इससे पहले सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों को मिली यह सुरक्षा हटाई गयी है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा भी हटायी गयी तो कांग्रेस ने उस समय इतना विरोध नहीं किया। आजाद ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखकर इसका विरोध जताया था । इस पर शाह ने कहा कि औपचारिकता और विरोध में अंतर होता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को समान अधिकार मिले हैं और सरकार सभी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।