गुरुग्राम। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने घरेलू मार्गों पर 14 नई उड़ानों की सोमवार को घोषणा की।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 1 जुलाई से वह पुणे-पटना, चेन्नई-राजमुंद्री, हैदराबाद-कालिकट और बेंगलुरु-तुतीकोरिन मार्गों पर नयी सीधी उड़ानें शुरू करेगी। इसके अलावा दिल्ली-पटना और बेंगलुरु-राजमुंद्री मार्ग पर वह दूसरी उड़ानें तथा मुंबई-बेंगलुरु मार्ग पर अपनी पाँचवीं उड़ान शुरू करेगी। इन मार्गों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर क्यू-400 विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा।
स्पाइस जेट की मुख्य विपणन एवं राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा हम तेजी से अपने बेड़े में नये बोइंग 737 विमान और क्यू-400 टर्बोप्रॉप विमान शामिल कर रहे हैं।
नई उड़ानों से गैर-मेट्रो और छोटे शहरों को बड़े शहरों ओर अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ने में मदद मिलेगी। इन मार्गों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।