बेंगलुरु। बेंगलुरु के केम्पेनगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीती रात स्पाइस जेट का एक विमान उतरते समय बाईं दिशा में मुड़ गया और उसने रनवे की बत्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्पाइसजेट के सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद से यहां पहुंचा नीचे उतरते समय बाईं दिशा में मुड़ गया और उसके कारण रनवे की चार बत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पायलट अपनी सूझबूझ से विमान को रनवे की मध्य रेखा की सीध में ले आया और उसे बे में ले जाकर खड़ा कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होेने की खबर नहीं है और यात्री सामान्य रूप से विमान से उतरे। विमान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
मूसलाधार बारिश के कारण केआईए प्रशासन को शुक्रवार रात पांच उड़ानों को दूसरी जगह भेजना पड़ा और 21 विमानों के उड़ान भरने में विलम्ब हुआ। शहर में तीन घंटे से ज्यादा समय तक मूसलाधार बारिश हुई और मौसम विभाग के अनुसार आज और ज्यादा बारिश हो सकती है।