अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे पर सोमवार को स्पाइसजेट के विमान के उतरते ही नियमित हवाई सेवा शुरु हो गई।
नई दिल्ली से उड़ान भरकर एक घंटे दस मिनट में जब विमान किशनगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचा तो आगंतुक यात्रियों का राजस्थानी परंपरा के साथ तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। करीब बीस मिनट के ठहराव के बाद यह विमान साढ़े पांच बजे पुन: नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि स्पाइसजेट कंपनी ने अपना यहां कार्यालय स्थापित कर अब नियमित सेवा शुरू कर दी है और पहली उड़ान में दोनों ओर के हवाई टिकिट की बुकिंग फुल रही और यात्री उत्साहित एवं रोमांचित नजर आए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हवाई अड्डे की नींव रखी थी और गत वर्ष मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने हवाई जहाज से यहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया था लेकिन नियमित सेवा आज शुरू हो पाई।