गुरुग्राम । किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने तीन मार्गों पर 08 अक्टूबर से नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज बताया कि 08 अक्टूबर से वह कानपुर और मुंबई के बीच दैनिक उड़ान शुरू करेगी। इन दोनों शहरों को जोड़ने वाली यह पहली विमान सेवा होगी।
कानपुर से मुंबई का आमंत्रण किराया 4,099 रुपये और मुंबई से कानपुर का किराया 4,198 रुपये रखा गया है जो सीमित अवधि के लिए होगा। बेंगलुरु और कोयम्बटूर के बीच उसने 08 अक्टूबर से दो दैनिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। कोयम्बटूर से बेंगलुरु का किराया अभी 2,199 रुपये और
बेंगलुरु से कानपुर का किराया 2,409 रुपये रखा गया है। इनके अलावा हैदराबाद और सूरत के बीच दूसरी दैनिक उड़ान शुरू की जायेगी। स्पाइसजेट की मुख्य बिक्री एवं राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा कि इन नये मार्गों में काफी संभावनाएँ हैं। इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।