वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बाबातपुर स्थित लाल बाहदुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को बैंकॉक से दिल्ली जा रहे निजी विमान में एक विदेशी यात्री की मृत्यु हो गई।
हवाई अड्डा निदेशक एके राय ने बताया कि मृतक की पहचान बैंकॉक निवासी अटवत थोंगकासोर्न के रुप में हुई है। वह बैंकॉक से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान अचानक विमान में उनकी तबीयत खराब हो गई थी।
उन्होंने बताया कि बैंकॉक के स्वर्ण भूमि हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक की यात्रा के दौरान स्पाइस जेट के विमान संख्या एसजी-088 जब वाराणसी वायु क्षेत्र के आसपास पहुंचा तो पायलट ने लाल बाहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। उसे बिना किसी देरी के लैंडिंग की इजाजत दी गई।
राय ने बताया कि पूर्वाह्न नौ बजकर 45 मिनट पर विमान की सकुशल लैडिंग हुई। गंभीर रुप से बीमार थोंगकासोर्न को तत्काल एंबुलेंस से हवाई अड्डे से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पूर्वाह्न दस बजकर आठ मिनट पर उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होने बताया कि संबंधित विभागों को घटना की सूचना भेज दी गई। मृतक के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा। सूत्रों ने बताया कि थोंगकासोर्न की मृत्यु ह्दयगति रुकने के कारण हुई।
हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि दिन में करीब 12 बजे पुन: विमान दिल्ली के लिए सकुशल रवाना हो गया। स्पाइस जेट कंपनी के सूत्रों ने बताया कि विमान में आठ यात्री सवार थे।