नयी दिल्ली । किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने सोमवार को मालवाहक विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की। नियमित यात्री विमान सेवा देने वाली कंपनियों में वह पहली है जो मालवाहक विमान सेवा शुरू करने जा रही है।
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज स्पाइस जेट द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये नयी शुरूआत है जिससे कार्गो के क्षेत्र की विकास की रफ्तार बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार एक नई कार्गो नीति बना रही है जिसमें बहुआयामी लॉजिस्टिक समाधान ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। मालवाहक विमान सेवा उसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
स्पाइस जेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि स्पाइस एक्सप्रेस नामक मालवाहक विमान सेवा की शुरुआत 18 सितंबर से होगी और इसके लिए बोइंग 737 विमान लीज पर लिया गया है।