गुरुग्राम । किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में 21.97 प्रतिशत बढ़कर 56.29 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में उसने 46.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार को यहाँ हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गयी। स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में 427.5 करोड़ रुपये का नुकसान उठाने के बाद कंपनी ने आखिरी दो तिमाहियों में शानदार वापसी की है। चौथी तिमाही में तेरह बोइंग 737-मैक्स विमानों को ग्राउंड करना पड़ा, लेकिन इन तमाम बाधाओं के बावजूद कंपनी अच्छा मुनाफा कमाने में सफल रही। उन्होंने कहा कि जुलाई से उसके बेड़े में बोइंग 737-मैक्स विमानों का बेड़े में शामिल होना शुरू हो जायेगा और मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
जारी आँकड़ों के अनुसार, आलोच्य तिमाही में कंपनी ने 2,571.83 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो इस साल पहले की समान तिमाही के 2,079.52 करोड़ रुपये के मुनाफे से 23.67 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 23.71 प्रतिशत बढ़कर 2,515.54 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2017-18 में उसका कुल व्यय 2,033.37 करोड़ रुपये रहा था। इसमें विमान ईंधन के मद में होने वाले खर्च में 33 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है। यह 296.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 400.49 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।