अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को खेल दिवस मनाया गया। शुरूआत प्राचार्य हरि किशन सोनी ने ध्वाजारोहण किया और राष्ट्रीय स्तर के एथलीट खिलाड़ी जिग्नेश सामरिया, अक्षत तथा रॉलरबॉल खिलाड़ी अनिल गोदारा ने मशाल प्रज्ज्वलित की।
इसी के साथ प्राचार्य द्वारा खेल दिवस मनाने की उद्घोषणा की गई तथा खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलवाई गई।
उद्घाटन भाषण में विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर व विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि जहां खेल मनोरंजन का साधन है वहीं यह मस्तिष्क को प्रखर भी बनाते हैं।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाएं आयोजित की गई, जिसमें बोरी रेस, तीन टांग रेस, धीमी साईकिल, रस्सी कूद आदि थी। नन्हें-मुन्ने बच्चों की कचरा उठाते हुए चलने वाली बैग रेस ने सबको स्वच्छता का संदेश दिया।
जैलीफिश रेस में बच्चे अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए जैलीफिश की तरह चलते नजर आए। फार्मर रेस में बच्चों ने किसान की भूमिका निभाई तथा चेहरा बनाओं रेस में आंखों पर पट्टी बांध कर पोस्टर पर चेहरा बनाया।
आरती दाधीच, युवराज सिंह, नरेश खत्री, अंजू राजपुरोहित, हर्ष चौधरी, रिया वजिरानी, हिमांशु मेहरा, जतिन कुमार बाकलीवाल, यशवर्धन सिंह, नेहा कंवर, सानी मोहम्मद, रक्षिता नाथ, तनिष्क जैन, मुकेश तेजवानी, कुलवीर सिंह, मुस्कान, अंकित लामरोर, सचिन गुर्जर आदि छात्र विजेता रहे।
प्रधानाध्यापिका रीना करना व सांस्कृतिक सचिव ज्योति गोयल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रमोद अपूर्वा, दिनेश झांकल व सुनीता चौधरी ने समस्त प्रतियोगिताओं का संयोजन किया तथा संचालन ऋचा ओझा व प्रियंका सोनी ने किया।