नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्रिकेट मुकाबले दर्शकों के बिना कराने की चर्चा के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि क्रिकेट दर्शकों के बिना कराया जा सकता है लेकिन उनके बिना मुकाबले में जादुई माहौल नहीं बन पाएगा और खिलाड़ियों को इसकी कमी महसूस होगी।
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं और ऐसे में क्रिकेट सहित सभी खेलों को दर्शकों के बिना कराए जाने पर बहस छिड़ी हुई है। हालांकि इस पर क्रिकेटरों की राय भिन्न है। आईपीएल को भी दर्शकों के बिना आयोजित करने की चर्चा जोरों पर है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विराट का मानना है कि महामारी के खत्म होने के बाद संभावना है कि क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन दर्शकों के जादुई माहौल की निश्चित रूप से कमी खलेगी।
विराट ने दर्शकों के बिना मैच आयोजित करने के सवाल पर स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि यह संभव है और हो सकता है कि ऐसा ही हो। लेकिन मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि लोग इसे किस रुप में देखते हैं क्योंकि हम सब प्रशंसकों के बीच खेलने के अभ्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि यह बहुत ही अच्छे जज्बे से खेले जाएंगे। लेकिन दर्शकों के उत्साह बढ़ाने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और मैच के दौरान जो तनाव होता है, जिसे स्टेडियम में बैठा हर व्यक्ति महसूस करता है। दर्शकों के बिना खेलने से उन भावनाओं को ला पाना बहुत मुश्किल होगा।
कप्तान ने कहा कि चीजें चलती रहेंगी लेकिन मुझे इस बात पर शक है कि जो जादुई माहौल दर्शकों के सामने खेलने से स्टेडियम में बनता है वैसा माहौल इसके बिना नहीं बन सकता।यह सच है कि हम क्रिकेट खेलेंगे लेकिन उन लम्हों को वापस ला पाना मुश्किल होगा।
यह भी पढें
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव
अजमेर : अंतर्राज्यीय सीमाएं सील के बाद पास बनाने पर लगी रोक
‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द न बोलने की याचिका खारिज, जुर्माना लगा
सिरोही जिले में दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट, आबूरोड में कंटेन्मेंट जोन में कर्फ्यू की तैयारी
सिद्धार्थनगर : विधायक का गनर बच्ची से रेप के आरोप में अरेस्ट
इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़कर नेहा कक्कड़ ने बनाया रिकॉर्ड
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच