श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में रविवार को गंग कैनाल की बारहमासी नहर पर नहाने गए साला बहनोई बह गए। एक युवक जान बचाकर नहर से बाहर आ जाने में कामयाब हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सिविल डिफेंस के गोताखोरों को बुला लिया गया। दोनों युवकों की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा टॉकीज के पास रहने वाले सफाई कर्मी सुखदेव बाल्मीकि का पुत्र आर्यन (18), उसका दामाद बंटी (23) और उसके भाई राजेश का पुत्र विकास (22) दोपहर बारहमासी नहर के नए पुल पर नहाने के लिए थे।
करीब एक घंटे बाद विकास घबराई हालत में घर आया। विकास ने परिवार वालों को बताया कि बंटी और आर्यन नहर में बह गए हैं। परिवार वाले बारहमासी नहर की तरफ दौड़ पड़े। इसी बीच बाल्मीकि समाज के लोगों को पता चला तो वे भी नहर पर पहुंचने लगे। विकास भी पानी में कूदा था लेनि वह किसी तरह से बाहर निकल आया।
बीकानेर में तीन युवकों की डिग्गी में डूबने से मौत
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को तीन युवकों की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। वृत्त निरीक्षक सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मिंगसरिया गांव में दोपहर में राजेश (25) बजरंग (25) एवं रामनिवास (25) खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने गए थे। इसी दौरान राजेश डिग्गी में गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तो रामनिवास उसे बचाने कूद गया। वह भी डूबने लगा तो बजरंग दोनों को बचाने डिग्गी में कूद गया। इस तरह तीनों एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने डिग्गी में उनके शव तैरते देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव डिग्गी से बाहर निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये।
पति की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या
सीमांत बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के लापून्दड़ा में एक महिला ने पति की मौत के बाद पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामन आया है। पुलिस के अनुसार लापूंदडा में दर्जियो की ढाणी में शनिवार को पैर फिसलने से टांके में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
व्यक्ति की पत्नी यह दुख सहन नहीं कर पाई और वह रविवार को पानी के टांके में कूद गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सुचना मिलने पर पुलिस दल मौके पे पहुंचा तथा महिला का शव टांके से बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।