श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर थाना में हरियाणा के एक परिवार द्वारा तलाक के बदले में 64 लाख की मांग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि चक 3-टी निवासी शिवराजसिंह ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि उसके पुत्र की शादी अगस्त 2019 में हरियाणा के सिरसा जिले में रानियां तहसील क्षेत्र के गांव दमदमा निवासी वीरपाल कौर के साथ हुई थी।
शादी के बाद दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वीरपाल कौर उसका पिता हरविंदरसिंह उर्फ भोला, मां सुखपालकौर और ऐलनाबाद तहसील क्षेत्र में ढाणी टहलसिंह निवासी लखविंदर सिंह उर्फ हैप्पी और उसकी पत्नी सुखचरणकौर तलाक के बदले में 64 लाख की मांग कर रहे हैं। इस परिवार द्वारा यह रकम नहीं दिए जाने पर उसे तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं।
रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाया गया है कि वीरपालकौर ससुराल से पीहर जाते हुए गहने नगदी आदि भी ले गई। पुलिस ने विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।