श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तानी इलाके में आज सुबह लगातार दो धमाके हुए, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सहम गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजकर 47 मिनट पर कुछ समय के अंतराल पर दो धमाके हुए, जिसकी आवाज श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से काफी दूर तक गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और घड़साना के कुछ इलाकों तक सुनी गई।
इससे सीमावर्ती इलाके में स्थित गांवों में दरवाजे एवं खिड़कियां तक हिल गए तथा लोगों ने घरों की दीवारों में कंपन तक महसूस किया। धमाकों की तेज आवाज से लोग डर गए और वह घरों से बाहर निकल आए।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सेना अपने इलाके में सतर्क है और वह लगातार सीमा के नजदीक अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। इसी सिलसिले में पाकिस्तानी वायुसेना के विमान सीमा से लगभग दस किलोमीटर पीछे उड़ान भर रहे हैं।