कोलंबो। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल पहले टेस्ट के दौरान लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 14 नवम्बर से पल्लेकेल में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका क्रिकेट ने रविवार को बताया कि चांडीमल को गाले में पहले टेस्ट में ग्रोइन चोट लगी थी जिससे वह उबर नहीं पाए हैं। एसएलसी ने बताया कि डॉक्टर ने चांडीमल को दो सप्ताह के आराम की सलाह दी है जिससे उनका 23 नवम्बर से कोलम्बो में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध हो गया है।
चांडीमल के बाहर हो जाने से अनुभवी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की कप्तानी संभालेंगे। लकमल ने इस साल के शुरू में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी संभाली थी जब चांडीमल प्रतिबंध झेल रहे थे। चांडीमल के विकल्प के तौर पर नवोदित चरिथ असालंका को टीम में शामिल किया गया है।