स्पोर्ट्स डेस्क श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को घर में शर्मसार किया है। अपना पदार्पण मैच खेलने वाले ओशादा फर्नांडो (नाबाद 78) के बेहतरीन अर्धशतक के बाद मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बने वानिंदु हसरंगा के 3 विकेटों की मदद से श्रीलंका ने यहां गद्याफी स्टेडियम में बुधवार को टी-20 की नंबर एक टीम पाकिस्तान को 13 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया।
वनडे सीरीज 0-2 से हारने के बाद श्रीलंका ने टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने पहला मैच 64 रन और दूसरा 35 रन से जीता था। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 134 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान के हारने का सिलसिला जारी
पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने यह पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीती है। टी-20 की नंबर एक टीम पाकिस्तान ने 2019 में अब तक 7 मैच खेले हैं और उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल पाकिस्तानी टीम ने 19 में से 17 मैच जीते थे, जबकि 2017 में उसे 10 में से 8 मैचों में जीत मिली थी।