Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sri Lanka crisis : Prime Minister Mahinda Rajapaksa to resign on saturday-श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिन्द्रा राजपक्षे दे सकते हैं इस्तीफा - Sabguru News
होम World Asia News श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिन्द्रा राजपक्षे दे सकते हैं इस्तीफा

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिन्द्रा राजपक्षे दे सकते हैं इस्तीफा

0
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिन्द्रा राजपक्षे दे सकते हैं इस्तीफा
Sri Lanka crisis : Prime Minister Mahinda Rajapaksa to resign
Sri Lanka crisis : Prime Minister Mahinda Rajapaksa to resign

नई दिल्ली/कोलंबो। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिन्द्रा राजपक्षे शनिवार को अपना इस्तीफा दे सकते हैं, जिसके बाद रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व में देश में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा।

राजपक्षे के पुत्र नमाल राजपक्षे ने कहा कि प्रधानमंत्री अपना इस्तीफा देने से पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे। नमल ने ट्वीट किया कि देश की स्थिरता के लिए राजपक्षे ने राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि राजपक्षे नीत गठबंधन अब राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना के साथ एक बड़ा राजनीतिक गठबंधन तैयार करने के लिए काम करेगा। इससे पहले एक प्रेसीडेंटियल सलाहकार ने पुष्टि की थी कि विक्रमसिंघेे सोमवार को प्रधानमंत्री बनेंगे और राष्ट्रपति ने इस पर सहमति जताई है।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में राजनीतिक संकट गत 26 अक्टूबर को तब शुरू हुआ, जब एक नाटकीय घटनाक्रम में सिरिसेना ने राजपक्षे को विक्रमसिंघे के स्थान पर प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया, लेकिन वह (रापक्षे) अपना बहुमत साबित करने में विफल रहे और संसद ने उनकी सरकार के खिलाफ पिछले महीने के दौरान कई प्रस्ताव पारित किए।