Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sri Lanka launched strong test team in Pakistan tour - Sabguru News
होम Sports Cricket पाकिस्तान दौरे में श्रीलंका ने उतारी मजबूत टेस्ट टीम

पाकिस्तान दौरे में श्रीलंका ने उतारी मजबूत टेस्ट टीम

0
पाकिस्तान दौरे में श्रीलंका ने उतारी मजबूत टेस्ट टीम
Sri Lanka launched strong test team in Pakistan tour
Sri Lanka launched strong test team in Pakistan tour
Sri Lanka launched strong test team in Pakistan tour

कोलंबो। पाकिस्तान की मेज़बानी में 10 वर्षों में पहली बार होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी मजबूत 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम की शुक्रवार को घोषणा कर दी जिसकी अगुवाई दिमुथ करूणारत्ने करेंगे जबकि वर्ष 2009 में आतंकी हमले का गवाह रहे तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल फिर से टीम का हिस्सा होंगे।

पाकिस्तान की मेज़बानी में श्रीलंका दिसंबर में दो टेस्टों की सीरीज़ के लिये दौरा करेगा। श्रीलंकाई टीम 8 दिसंबर को पाकिस्तान रवाना होगी, यह सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। तीन महीने पहले ही श्रीलंका ने सीमित ओवर प्रारूप के लिये पाकिस्तान का दौरा किया था जिससे टीम के शीर्ष 10 बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापिस ले लिया था।

अगस्त में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट खेल चुकी श्रीलंकाई टीम में केवल एक बदलाव के साथ उसे पाकिस्तान दौरे के लिये भी घोषित किया गया है। कसुन रजीता को लेग स्पिनर अकीला धनंजय की जगह टीम में शामिल किया गया है जो एक वर्ष का निलंबल झेल रहे हैं। अनुभवी बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज़ और दिनेश चांडीमल भी टीम में शामिल हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 दिसंबर को रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर को कराची में खेला जाएगा। वर्ष 2009 में श्रीलंका की टीम पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आतंकवादी हमले के बाद से ही पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर टेस्ट मैच नहीं खेला है। उस टीम का हिस्सा रहे तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल 10 वर्ष बाद फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम का हिस्सा बनकर जाएंगे।

टेस्ट टीम इस प्रकार है- दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), ओशांडा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज़, दिनेश चांडीमल, कुशल परेरा(विकेटकीपर), लाहिरू तिरिमाने, धनंजय डीसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरूवान परेरा, लसित एम्बुडेनिया, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन रजीता, लक्षण संदाकन।