Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में घुसे - Sabguru News
होम World Asia News प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में घुसे

प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में घुसे

0
प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में घुसे

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी शनिवार को सुरक्षा कर्मियों के विरोध को धता बताते हुए राष्ट्रपति भवन में घुस गए। राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों के घुसने के दौरान सुरक्षा बलों से झड़प में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने और तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े,पानी की बौछारें की और हवा में गोलियां चलायीं लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुस गए।

कुछ प्रदर्शनकारी चहारदीवारी फांदकर और अन्य मुख्य द्वार से राष्ट्रपति भवन में घुसे। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तेजी से किलेनुमा भवन में घुस गए। डेरी मिरर और अन्य समाचार पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि राष्ट्रपति इस घटना के समय कहां थे।

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के त्यागपत्र देने और देश के पूर्वी भाग त्रिंकाेमाली के एक सैन्य शिविर में शरण लेने के एक माह बाद यह घटना हुई। एक बड़े कुनबे वाले राजपक्षे बंधुओं को श्रीलंका की बदहाल आर्थिक हालत के लिए दोषी ठहराया जा रहा है।

जयसूर्या ने प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने शनिवार को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी देश को इस तरह एकजुट नहीं देखा।

जयसूर्या ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीर में राष्ट्रीय ध्वज पकड़े प्रदर्शनकारी दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में देश के एक असफल नेता को बाहर निकालने के लिए लोगों को इस तरह एकजुट होते हुए कभी नहीं देखा।