Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्रीलंका : प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री का निजी घर जलाया - Sabguru News
होम World Asia News श्रीलंका : प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री का निजी घर जलाया

श्रीलंका : प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री का निजी घर जलाया

0
श्रीलंका : प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री का निजी घर जलाया

कोलंबो। श्रीलंका में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी।

राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग को लेकर विशाल विरोध रैली में भाग लेने के लिए शनिवार को देश की राजधानी में आए प्रदर्शनकारियों ने पहले दिन में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया, पुलिस का डटकर मुकाबला किया और बाद में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास टेंपल ट्रीज पर भी कब्जा कर लिया।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विक्रमसिंघे के कोलंबो 7 स्थित निजी आवास तक मार्च किया और उन्हें भी पद छोड़ने की मांग करते हुए आवास को घेर लिया।

इसके कारण पुलिस के विशिष्ट विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया, जिससे वे नाराज हो गए, जिसके कारण उन्होंने विक्रमसिंघे के घर में आग लगा दी, जिन्होंने इसे अपनी पत्नी के साथ छोड़ दिया था।

मौजूदा संकट को हल करने के लिए अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई पार्टी के नेताओं की बैठक में, विक्रमसिंघे ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने घोषणा की कि एक बार सर्वदलीय सरकार बनने और एक राजनीतिक समूह ने संसद में अपना बहुमत साबित करने के बाद वह इस्तीफा दे देंगे।

राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर धावा बोल दिया। हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति राजपक्षे को राष्ट्रपति भवन से बाहर निकाल दिया गया था।

इसके साथ ही श्रीलंका के पोदुजाना पेरामुना के 16 सांसदों ने संसद में स्पष्ट बहुमत वाले एक अन्य नेता को नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति से तुरंत इस्तीफा देने का अनुरोध किया।

श्रीलंका की बार काउंसिल ने राष्ट्रपति राजपक्षे से यह विचार करने के लिए भी कहा कि क्या वह राष्ट्रपति सचिवालय और राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर रहे प्रदर्शनकारियों के मद्देनजर श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में अपने दायित्वों और कर्तव्यों को पूरा करना जारी रख सकते हैं।

कोलंबो के पांच लेन में स्थित विक्रमसिंघे के निजी आवास के सामने वर्तमान में एक विरोध प्रदर्शन चल रहा है और उनके तत्काल इस्तीफे की भी मांग की जा रही है।प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और सर्वदलीय सरकार बनाने का रास्ता बनाने को तैयार हैं।

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लेने से उत्पन्न स्थिति के बीच प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने शनिवार को घोषणा की कि वह संसद में पार्टी नेताओं की मांग के बाद इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने मांग की है कि उन्हें और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को इस्तीफा दे देना चाहिए।

श्रीलंका में राष्ट्रपति आवास, सरकारी इमारतों पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे इस्तीफा देने के लिए तैयार : रिपोर्ट

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे इस्तीफा देने पर सहमत