कोलंबो। श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज नुवान कुलशेखर ने बुधवार को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
37 साल के कुलशेखर को नयी गेंद से स्विंग का मास्टर माना जाता था। वह श्रीलंका के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। उनके नाम 199 मैचों में 184 विकेट हैं।
विकेटों के मामले में उनसे आगे इस मामले में चामिंडा वास और लसित मलिंगा हैं। मलिंगा ने भी आगामी बांग्लादेश सीरीज के पहले मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है।
कुलशेखर के नाम 58 ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 66 विकेट दर्ज हैं। वह इस सूची में मलिंगा से पीछे हैं। तेज़ गेंदबाज़ ने जुलाई 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी बार श्रीलंका की ओर से वनडे खेला था और उसके बाद से मार्च 2018 तक उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2003 में पदार्पण किया था।
नई गेंद के साथ स्विंग में माहिर कुलशेखर पुरानी गेंद के साथ रिवर्स स्विंग के भी माहिर थे। वर्ष 2014 के ट्वंटी 20 विश्वकप में श्रीलंका के लिए छह मैचों में आठ विकेट लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
वहीं मार्च 2009 में कुलशेखर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने थे। उनका करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 22 रन पर पांच विकेट था जो उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में दिखाया था।
हालांकि श्रीलंकाई खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में खास सफलता नहीं मिली और 21 मैचों में उन्होंने 48 विकेट ही हासिल किये। आखिरी बार उन्होंने श्रीलंका की ओर से लार्ड्स में टेस्ट खेला था जो मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था।