कोलंबो । गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप में आईसीसी का एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल पर उनके देश का क्रिकेट बोर्ड अपनी तरफ से कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगा।
श्रीलंका के क्रिकेट प्रशासकों ने फैसला किया है कि चांडीमल पर उनकी तरफ से अन्य कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के तीन क्रिकेटरों कप्तान स्टीवन स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और युवा खिलाडी कैमरून बेनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद आईसीसी ने सजा दी थी लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे भी आगे जाते हुए स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल तथा बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।
आईसीसी ने चांडीमल को हालांकि गेंद से छेड़छाड़ के लिए दोषी करार दिया है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के प्रशासकों का मानना है कि सेंट लूसिया टेस्ट के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ करने की किसी की मंशा नहीं थी।
चांडीमल पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है और तीसरे दिन के खेल में दो घंटे तक मैदान में उतरने से इंकार कर देने के कारण उन पर खेल भावना के उल्लंघन का भी आरोप लगा है जिससे उन्हें आईसीसी से और सजा मिल सकती है।
फिलहाल श्रीलंका क्रिकेट का प्रभार देख रहे खेल मंत्री फैजर मुस्तफा ने कहा कि वह टीम के खेल में विलम्ब करने के फैसले से नाराज हैं लेकिन चांडीमल पर आईसीसी की सजा पर्याप्त है।