Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sri Lankan cricketer Lahiru Kumara out team on curfew break - श्रीलंकाई क्रिकेटर लाहिरू कुमारा कर्फ्यू तोड़ने पर टीम से बाहर - Sabguru News
होम World Asia News श्रीलंकाई क्रिकेटर लाहिरू कुमारा कर्फ्यू तोड़ने पर टीम से बाहर

श्रीलंकाई क्रिकेटर लाहिरू कुमारा कर्फ्यू तोड़ने पर टीम से बाहर

0
श्रीलंकाई क्रिकेटर लाहिरू कुमारा कर्फ्यू तोड़ने पर टीम से बाहर
Sri Lankan cricketer Lahiru Kumara out team on curfew break
Sri Lankan cricketer Lahiru Kumara out team on curfew break
Sri Lankan cricketer Lahiru Kumara out team on curfew break

कोलंबो । श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लाहिरू कुमारा को देश में चल रहे राजनीतिक दबाव के बीच कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में श्रीलंकाई टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।

श्रीलंका में राजनीतिक तनाव के कारण कर्फ्यू लगाया गया है और कुमारा पर इस दौरान नियम उल्लंघन का आरोप है जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड(एसएलसी) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुये उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है तथा उनकी जगह दुष्मंत चमीरा को टीम में शामिल किया गया है।

कुमारा ने गाले में पहले टेस्ट से दो दिन पहले रविवार की शाम को कर्फ्यू तोड़ा था। श्रीलंका टीम प्रबंधन कर्फ्यू के दौरान नियमों को लेकर काफी गंभीर है और पिछले दो महीने से खिलाड़ियों के अनुशासन को लेकर सख्त कदम उठा रही है। इससे पहले दो खिलाड़ियों दनुष्का गुनाथिलाका और जैफरी वेंडरसे को भी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के दौरान नियम उल्लंघन का दोषी ठहराया गया था।

गुनाथिलाका कर्फ्यू के दौरान कोलंबो में टेस्ट मैच के दौरान समय पर कमरे में नहीं लौटे थे जबकि वेंडरसे सेंट लुसिया में देर तक बाहर रहे थे जिससे टीम की बस को हवाईअड्डे पहुंचने में देरी हो गयी थी।