श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे में एक युवती ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मृतक युवती सरकारी स्कूल में एलडीसी के पद पर कार्यरत थी। यह युवती आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वही स्कूल के कामकाज के बोझ को लेकर मानसिक रूप से परेशान थी।
पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 14 की निवासी गीता कंबोज (23) को उसके परिवारजन कल शाम अस्पताल लेकर आए डॉक्टरों ने चेकअप किया तो मृत्यु हो चुकी थी। पिता पहलवानचंद ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित रिश्तेदारी में शादी में बाहर गया था। पुत्री गीता स्कूल का काम होने का कहकर घर में रुक गई थी। वह शादी में नहीं गई।
पुलिस के अनुसार शाम लगभग सात बजे गीता का भाई कोट पेंट लेने के लिए घर आया तो वह कमरे में छत वाले पंखे के साथ दुपट्टे से बनाए फंदे पर लटक रही थी। भाई ने शोर मचाया तो अड़ोस-पड़ोस के लोग भाग कर आए। गीता को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया तो मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पूनिया ने बताया कि जिस कमरे में गीता ने आत्महत्या की उसमें स्कूल के कामकाज से संबंधित रजिस्टर व कागजात इधर उधर पड़े थे। वहीं से उसका मोबाइल फोन कब्जे में किया गया।