SABGURU NEWS | श्रीनगर वरिष्ठ पत्रकार एवं जाने-माने लेखक मकबूल साहिल का दिल का दौरा पड़ने से कल शाम यहां निधन हो गया। श्री साहिल श्रीनगर के बाहरी इलाके के लाल बाजार में अचेत होकर गिर गये थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
श्री साहिल एक अंग्रेजी अखबार ‘राइजिंग कश्मीर’ में लिखने के अलावा उर्दू अखबारों ‘कश्मीर परचम’ और ‘बुलंद कश्मीर’ के लिए भी काम करते थे। उन्होंने कई किताबें लिखीं। वह इकलौते कश्मीरी लेखक थे जिन्हें प्रतिष्ठित जयपुर साहित्य समारोह में लेखकों के पैनल में दो बार शामिल होने का अवसर मिला।
श्री साहिल का जन्म दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में 1968 में हुआ था। उन्होंने एसपी कॉलेज से विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली थी। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत स्थानीय अखबार ‘मॉर्निंग टाइम्स’ से की थी। उन्होंने रेडियो कश्मीर, श्रीनगर और डीडी कश्मीर में भी सेवाएं दी थी।
सूचना निदेशक मुनीर उल इस्लाम और पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।