सबगुरु न्यूज़, जम्मू | उधमपुर व रामबन जिलों में हुए भूस्खलन के कारण लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को बंद रखना पड़ा। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उधमपुर के खेरी सड़क पर व रामबन के अनोखी फॉल इलाके में हुए भूस्खलन की वजह से राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई है।अधिकारी ने कहा, भूस्खलन के बाद दोनों जगहों को साफ करने का कार्य प्रगति पर है। इस मार्ग पर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को राजमार्ग की वर्तमान स्थिति के बारे में जानने के लिए जम्मू एवं श्रीनगर के हमारे नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का आग्रह किया जाता है। करीब 300 किमी लंबा राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवनरेखा है क्योंकि सभी आश्वयक पदार्थ इसी मार्ग के जरिए पहुंचते हैं, जिसमें खाद्यान्न, सब्जियां, खाद्य तेल, दवाएं और पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं।
देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो