Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान कार्यालय का शुभारंभ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान कार्यालय का शुभारंभ

अजमेर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान कार्यालय का शुभारंभ

0
अजमेर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान कार्यालय का शुभारंभ

अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता समाज के सहयोग से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत घर घर जाकर समर्पण राशि प्राप्त करेंगे। इसी क्रम में गुरुवार को अजमेर महानगर के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर महानगर संघ चालक सुनील दत्त ने कहा कि 492 वर्षों के कलंक को समाप्त कर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अजमेर महानगर के प्रत्येक घर तक पहुंचकर संघ के स्वयंसेवक निधि समर्पण राशि प्राप्त करने का कार्य करेंगे।

मंदिर निर्माण के इस पूज्य पुण्य कार्य में कोई सहयोग से वंचित ना रहे, प्रत्येक व्यक्ति की आहुति इस यज्ञ में हो अर्पण हो साथ ही इस अभियान में समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर मंदिर निर्माण में समर्पण के लिए कार्यकर्ता आग्रह करेंगे।

इस अवसर पर पूज्य संतों ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आह्वान किया कि वह हनुमान बनकर राम काज के लिए आगे आएं और अपना समर्पण मंदिर निर्माण के लिए दें। जिस प्रकार हनुमान ने रामकाज में अपना सर्वस्व अर्पण किया था उसी प्रकार समाज का प्रत्येक व्यक्ति हनुमान बनकर राम काज करे।

अभियान के महानगर संयोजक एवं प्रमुख उमाशंकर शर्मा ने बताया कि अभियान का शुभारंभ गुरुवार को निंबार्क कोर्ट खाईलैंड मार्केट मंदिर में विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ संतों एवं कार सेवा में शहीद हुए अविनाश महेश्वरी के माता पिता माणकचंद महेश्वरी अक्षय महेश्वरी की उपस्थिति में कार्यालय का श्रीगणेश ​किया गया।

संन्यास आश्रम से पधारे संत शिव ज्योतिष आनंद, रामद्वारा से पधारे उत्तम गिरी, साध्वी अनादि सरस्वती, नरसिंह मंदिर होली दडा के संत श्यामसुंदर शरण, सीताराम मंदिर के महंत सत्यनारायण आदि ने आशीर्वाद प्रदान किया।

अभियान प्रमुख उमाशंकर शर्मा ने बताया कि संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता समाज के सहयोग से 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच समाज के प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क कर समर्पण स्वीकार करेंगे।

अभियान में अनेक जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को प्रदान की गई हैं। अजमेर महानगर 10 नगरों में विभाजित है। महानगर स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली और नगर स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली तय की गई है।