अजमेर। श्रावणी तीज से पुष्कर में श्रावण के झूला महोत्सव के साथ साथ हर साल की तरह संस्कार भारती अजयमेरू लगातार पांचवें साल भी 3 अगस्त से श्री रंगम संगीत उत्सव का आगाज कर दिया। इसके तहत प्रथम दिन श्रीरंग जी वेणुगोपाल मंदिर (पुराना रंगजी मंदिर) के प्रांगण में संध्या आरती से शयन आरती तक संगीतमय भजन संध्या का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।
संस्था के महामंत्री नन्दलाल शर्मा ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक एवं आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के प्रसिद्ध कलाकार नागौर निवासी सतपालसिंह साधू एवं प्रियंका चारण ने प्रस्तुति दीं। दोनों ही कलाकार ने अपनी आवाज के जादू से भगवान वेणुगोपाल को प्रसन्न करने वाले सुमधुर भजनों से श्रोताओं को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज जैन, अधिषाशी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग जिला खण्ड अजमेर एवं रूपश्री जैन के करकमलों से हुआ।