Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर के पुराने रंगजी मंदिर में श्री रंगम संगीत महोत्सव की धूम - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर के पुराने रंगजी मंदिर में श्री रंगम संगीत महोत्सव की धूम

पुष्कर के पुराने रंगजी मंदिर में श्री रंगम संगीत महोत्सव की धूम

0
पुष्कर के पुराने रंगजी मंदिर में श्री रंगम संगीत महोत्सव की धूम

पुष्कर। हर साल की भारत इस बार भी पुराने रंगजी मंदिर में 15 दिवसीय सालाना झूला महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कार भारती की ओर से श्री रंगम संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को संस्कार भारती गुलाबपुरा एवं भीलवाडा के कला साधकों ने कबीर, मीरां व रहीम के भजनों की प्रस्तुती दी। संगीत मंडली के प्रमुख गायक हरीश कुमार के प्रस्तुत राणा जी थारा चितौड राखो मैं तो वृंदावन चाली…को खूब पसंद किया गया। तबले पर संगत नीरज तिवारी, हारमोनियम पर नवीन शर्मा एवं मंजीरे पर विजयपाल वर्मा ने दी।

इससे एक दिन पहले संगीत कलाकार सत्यपाल सांदू ने गणेश और गुरु वंदना से शुरुआत की। उन्होंने कृष्ण भक्ति पर आधारित श्याम की दीवानी श्याम की हो गई…, जमुना किनारे झिलमिल करे…, जहां बांसुरी बजाए जसोदा का लडका… जैसे भजन पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन समिति के मंत्री कृष्ण मोहन रंगा ने बताया कि नागौर के प्रसिद्ध कवि कानदान देशभक्ति की रचना प्रस्तुत कर खूद तालियां बटोरीं। तबले पर मेडता के युवा कलाकार नवीन एवं मंजीरे पर कृष्ण गोपाल पाराशिर ने संगत दी। अंत में कलाकारों का मनोज जैन ने अभिनंदन किया।

महोत्सव के दौरान रेखा शर्मा, डा ऋतु शिल्पी, ज्योति शर्मा, योग बाला, रेणुका शर्मा, रंजना शर्मा, दिपाली जैन, साधना जैन, शशि पालीवाल समेत 15 कलाकारों ने मंदिर प्रांगण में राजस्थानी मांडने बनाए। इस अवसर पर संस्कार भारती के क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश बबलानी, अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान, डा तिलक राज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।