अजमेर। संस्कार भारतीय अजमेर एवं रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को श्रीरंगम संगीत महोत्सव के सातवें दिन बारिश की रिमझिाम फुहारों के बीच श्रोता भजनों की सुर लहरियों में देर रात तक गोते लगाते रहे।
विनोद देवड़ा एवं उनके सहयोगियों ने श्रीकृष्ण को समर्पित भजन संध्या का आरंभ गणपति कृपा की बारिश कर देना….वंदना से किया। आसमान से बरसती बूंदों के बीच नैना तरसे बांके बिहारी…., बागा में बोले सावन आयो आयो नंदलाल…. जैसे भजनों के साथ संगीत महोत्सव परवान चढता गया।
देवड़ा के साथ नन्हें कुणाल देवड़ा ने भी भगवान के श्री चरणों में अपनी भेंट प्रस्तुत की। सह गायक के रूप में कपिल व मंजीरे की खनखन पर राहुल ने बखूबी साथ निभाया। पवन अजमेरी ने ढोलक की थाप के जरिए संगत दी।
कार्यक्रम के आरंभ में पुष्कर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर व शशि महावर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम के अंत में द्वारका लखवानी, रेखा शर्मा व योग बाला वैष्णव ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। संचालन गोपाल पाराशर ने किया। इस अवसर पर पुष्कर एवं अजमेर की कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं।