अजमेर/पुष्कर। श्रीरंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर पुष्कर एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय श्रीरंगम संगीत महोत्सव के आठवें दिन आकाशवाणी जयपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव यादव ने सुमधुर भजनों से समा बांध दिया। तबले पर संगत कैलाश ने दी।
शनिवार शाम श्री गणपति वंदना से संगीत संध्या का आगाज हुआ उसके बाद सूरदास, कबीर व मीरां के भजनों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मुरली मनोहर राधा के श्याम…,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन…, अखियां हरि दर्शन की प्यासी… सूरदास का गीत प्रभु जी मेरे अवगुण चित न धरो… जैसे भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
जनम जनम के दुख पावे एक राधा नाम… और आओ नी मारा श्याम… जैसे राजस्थानी भजनों पर खूब वाहवाही लूटी। इससे पूर्व गायक गौरव यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम के अंत में मधुलिका नाग ने समस्त कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल पाराशर ने किया।