अजमेर। विश्व विख्यात तीर्थ नगरी पुष्कर स्थित पुराने रंगजी मंदिर में 15 दिवसीय सालाना झूला महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कार भारती की ओर से आयोजित किए जा रहे श्री रंगम संगीत महोत्सव में बुधवार को पांचवें दिन अजमेर के कैलाश सोनी और उनके सहयोगी रामगोपाल सोनी ने 11 संगीत के पुष्प भगवान वेणुगोपाल के समक्ष प्रस्तुत किए।
विशिष्ट राजस्थानी शैली में सोनी की भजन प्रस्तुति से श्रोता भाव विभोर होकर झूम उठे। भगवान श्रीकृष्ण तथा सावन माह में भोले शंकर की स्तुति वाले भजनों की प्रस्तुति के दौरान तबले पर पिंटू ने संगत दी।
इससे पहले मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल पाराशर ने किया। इस मौके पर अजमेर और पुष्कर की कई गणमान्य हस्तियों समेत बडी संख्या में सुधिश्रोतागण उपस्थित रहे।