रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पुरूषोत्तमपुर इलाके से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने चार किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुरूषोत्तमपुर इलाके में मंगलवार देर शाम एक ठिकाने से तस्कर लड्डू बैठा को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मौके पर से चार किलोग्राम चरस बरामद किया गया। बरामद चरस का मूल्य अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 80 लाख रुपये बताया जाता है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है।